जशपुर, 15 दिसंबर 2024/ जिले के कुनकुरी स्थित शासकीय कॉलेज में श्रीराज एवं अयांश परिवहन सेवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और 35 आवेदकों को मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस जारी किए गए।
शिविर का आयोजन आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया था ताकि उन्हें लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए परिवहन कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। इस शिविर में लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया था, जिससे आवेदकों को कम समय में लाइसेंस मिल सका।
श्रीराज एवं अयांश परिवहन सेवा केंद्र ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन से लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में आसानी होती है और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित करने की बात कही।
इस शिविर से उन लोगों को विशेष रूप से लाभ मिला जो दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं और जिनके लिए परिवहन कार्यालय तक पहुंचना मुश्किल होता है। शिविर में आवेदकों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं।