राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच (रायपुर चैप्टर) के द्वारा ‘साईबर युद्ध एवं साईबर योद्धा’ के नाम से आयोजित की गई साईबर जन-जागरूकता कार्यशाला.

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच (रायपुर चैप्टर) के द्वारा ‘साईबर युद्ध एवं साईबर योद्धा’ के नाम से आयोजित की गई साईबर जन-जागरूकता कार्यशाला.

रायपुर : आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर स्थित सभागार में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच (रायपुर चैप्टर) के द्वारा साईबर युद्ध एवं साईबर योद्धा नाम से साईबर जागरूकता के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के अतिथि स्पीकर श्री गोलोक बिहारी राय (राष्ट्रीय महामंत्री), श्री आर.के. विज (से.नि. विशेष निदेशक, छ.ग. पुलिस), श्री अलोक विजयंत (पूर्व निदेशक, एन.टी.आर.ओ.), श्री तोप लाल विजय (संघ चालक, छ.ग. प्रांत आर.एस.एस.), श्री विक्रमादित्य सिंह (नेशनल जनरल सेक्रेटरी), डॉ. वर्णिका शर्मा (नेशनल जनरल सेक्रेटरी) सहित विभिन्न कॉलेजों के छात्र एवं छात्रायें तथा विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

अतिथि स्पीकरों के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को कार्यशाला के माध्यम से डिजिटल खतरों जैसे साईबर धोखाधड़ी, फिशिंग, स्कैमिंग, क्लोनिंग, साईबर बुलिंग के संबंध में जानकारी देते हुए उनसे बचाब एवं निपटने के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर साईबर जागरूकता के महत्व को भी समझाया गया।

Chhattisgarh