छत्तीसगढ़ विधानसभा के सोमवार को प्रारंभ होने वाले शीतकालीन सत्र की स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने दी जानकारी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के सोमवार को प्रारंभ होने वाले शीतकालीन सत्र की स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने दी जानकारी.

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के सोमवार को शुरु होने वाले शीतकालीन सत्र की जानकारी देते हुए स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सत्र में 4 बैठकें होगी, 814 प्रश्न लगे हैं और 420 तारांकित प्रश्न लगाए गए हैं। 394 अतारांकित प्रश्न सदस्यों द्वारा लगाए गए हैं।

पंद्रह साल छत्तीसगढ़ प्रदेश के सीएम रहे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने यह जानकारी आज मीडिया को दी। उन्होंने रजत जयंती लोगो का विमोचन भी किया। डॉ. सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2025 तक रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत विविध कार्यकम होंगे, छाया चित्रों की प्रदर्शनी भी लगेगी।

Chhattisgarh