जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में प्रधान आरक्षक दिनेश कुर्रे, संजय सोनी, मनीष वर्मा एवं दिलीप कुमार टोप्पो पदोन्नत होकर बने सहायक उपनिरीक्षक.
पुलिस अधीक्षक द्वारा कंधे पर स्टार लगाकर एवं कैप पहनाकर सहायक उपनिरीक्षक बनने की दी गई बधाई.
बलौदाबाजार-भाटापारा : आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को पुलिस कार्यालय में 04 प्रधान आरक्षकों को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर विभागीय पदोन्नति मिलने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान आरक्षक दिनेश कुर्रे, संजय सोनी, मनीष वर्मा एवं दिलीप कुमार टोप्पो सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रधान आरक्षकों के कंधे पर एक स्टार लगाकर एवं कैप पहना कर सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण कर शुभकामनाएं दी गई।
वर्तमान में सहायक उपनिरीक्षक दिनेश कुर्रे रक्षित केन्द्र, संजय सोनी थाना भाटापारा ग्रामीण, मनीष वर्मा रक्षित केन्द्र एवं दिलीप कुमार टोप्पो थाना भाटापारा शहर में पदस्थ है। इस दौरान कार्यक्रम में उपपुलिस अधीक्षक यातायात, एसडीओपी भाटापारा एवं समस्त पदोन्नत सहायक उपनिरीक्षकों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।