END-TO-END एवं FINANCIAL INVESTIGATION के अंतर्गत पुलिस का नशा तस्करों के विरूद्ध वित्तीय प्रहार, नशे के अवैध करोबार से बनाई संपत्ति हुई फ्रीज़

END-TO-END एवं FINANCIAL INVESTIGATION के अंतर्गत पुलिस का नशा तस्करों के विरूद्ध वित्तीय प्रहार, नशे के अवैध करोबार से बनाई संपत्ति हुई फ्रीज़

मिनीबस्ती बिलासपुर की मुख्य नशा तस्कर सरगना गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी की 35 लाख से अधिक की संपत्ति जप्त

एनडीपीएस एक्ट 1985 के अध्याय VA धारा 68F में निहित शक्तीयों का प्रयोग करते हुए की गई जप्ती कार्यवाही

अन्य आरोपियो की चल अचल सम्पत्ति की जानकारी एकत्रित कर जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी

बिलासपुर/ माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवम् माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा नशीली प्रदार्थों से संबंधित अवैध गतिविधियों को समाप्त करने के आह्वान के अनुपालन में, एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध मामलो में END-TO-END एवं FINANCIAL INVESTIGATION किया जा रहा हैं।

दिनांक 21.10.2024 को रात्रि 08:00 बजे करीब मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपिया सृष्टि कुर्रे मिनी बस्ती जरहाभाठा को नशीली दवाई रेक्सोजेसिक बुफोनार्फिन के साथ पकडा गया जिसे 150 नग नशीला इंजेक्शन जप्त किया गया। तत्पश्चात जांच में पाया गया आरोपियां सृष्टि कुर्रे, गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी के साथ मिलकर नशे का कारोबार करती थी जिसे उक्त प्रकरण में संलिप्ता पाये जाने से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामले में END-TO-END एवं FINANCIAL INVESTIGATION हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

END-TO-END INVESTIGATION के तहत की गई कार्यवाही

प्रकरण की विवेचना में आरोपियां कल्पना कुर्रे एवं सृष्टि कुर्रे से पूछताछ के दौरान नशीली दवाई गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी से खरीदना बताया गया। तत्पश्चात गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी को गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान नशीली दवाई रायपुर छत्तीसगढ़ के राजधानी मेडिकल एवं रवि इंटरप्राईसेज से खरीदना बताया गया। विवेचना में रवि इंटरप्राईजेस के संचालक रवि मरकाम को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया हैं। अपराध में अन्य लोगों की संलिप्ता के संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रायपुर से संमनवय स्थापित कर अग्रिम विवेचना की जा रही हैं।

FINANCIAL INVESTIGATION के तहत की गई कार्यवाही

उक्त प्रकरण के वित्तीय जांच में आरोपियां गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी नशे के व्यवसाय से कमाई गई रकम की जांच कि गई, जिसके एकाउन्ट की जानकारी बैंक से लेकर अकाउंट की सूक्षमता से जांच करने पर पाया गया की आरोपियां के बैंक अकाउन्ट पर पिछले 1 वर्षों में करोडो का लेनदेन किया गया हैं। जिसका वैध आय का स्त्रोत या अन्य कोई व्यवसाय नही होना पाया गया हैं जिसकी पुष्टि आयकर विभाग से भी की गई। आरोपियां गिन्नी उर्फ गोदावरी जांगडे के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में जमीन मकान खरीदने की जानकारी मिलने पर प्रापटी की जानकारी राजस्व विभाग व रजिस्ट्री कार्यालय से लेने पर पाया गया की जून 2023 में अमेरी हाफा रोड पर 12 लाख का श्यामा रेसीडेन्सी में फ्लेट नंबर 307 को खरीदा गया इसी प्रकार दिनांक 01.03.2024 को सकरी हाफा रोड में 1785 वर्गफुट की भूमि 20 लाख में खरीदा गया। इसी प्रकार आरोपिया गिन्नी उर्फ गोदावरी जांगडे के द्वारा आईसीआईसी प्रूडेंशियल लाईफ इंश्योरेंस से बीमा पॉलिसी लेने की जानकारी मिलने पर आईसीआईसी प्रूडेंशियल लाईफ इंश्योरेंस से जानकारी इकत्र की गई जो दिनांक 10.05.2023 से लेकर 09.08.2023 के बीच करीब 2 लाख की पॉलिसी खरीदी गई। उक्त संपत्तियों के विषय में जांच करने पर पाया गया की आरोपियां गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी ने उक्त संपत्ति अवैध मादक पदार्थ की बिकी से अर्जित राशि से खरीदना पाया गया एनडीपीएस एक्ट 1985 के अध्याय VA धारा 68F में निहित शक्तीयों का प्रयोग करते हुए उक्त संपत्ति को जप्त कर सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक SAFEMA COURT MUMBAI को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा जायेगा। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के द्वारा अन्य सभी एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध मामलो में FINANCIAL INVESTIGATION करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री निमितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, व विवेचना अधिकारी उपनिरीक्षक अमृत साहू, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, आरक्षक राकेश बंजारे, आरक्षक मुकेश वर्मा एससीसीयू टीम का विशेष योगदान रहा।

Crime