जशपुर, 12 दिसम्बर 2024/ जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा नेहरू युवा केंद्र द्वारा बुधवार को एक दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित जिला संग्रहालय में किया गया। इस युवा उत्सव में एकल एवं सामूहिक विज्ञान प्रदर्शनी, सामूहिक एवं एकल लोकगीत गायन एवं लोक नृत्य प्रदर्शन, कविता पाठ, चित्रकला, कहानी लेखन, भाषण एवं मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी 08 विकासखण्डों से आये दलों ने आकर्षक प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में जशपुर विधायक रायमुनी भगत सहित अन्य जन प्रतिनिधि शामिल हुए। विधायक ने सभी युवाओं के कौशल का आनन्द लेते हुए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवाओं को आज युवा होने का सही अर्थ समझने की आवश्यकता है। बिरसा मुंडा से लेकर झलकारीबाई, रानी लक्ष्मी बाई और भगत सिंह इन सभी ने अपनी युवावस्था में ही देश की आजादी में अपना सर्वश्व न्योछावर कर दिया और देश को सही दिशा में ले जाने का कार्य किया। आज के युवाओं को भी अपने परिजनों की जिम्मेदारी और सम्मान के साथ देश की उन्नति के लिए भी आगे आने की आवश्यकता है। देश का विकास का जिम्मा सभी को मिलकर उठाना है। विधायक ने युवा उत्सव के प्रतिभागियों की कलाओं का अवलोकन करते हुए भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रारम्भ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह की उपस्थिति में किया गया। जहां पुलिस अधीक्षक ने भी बच्चों से मुलाकात कर उनकी सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि ओमप्रकाश सिन्हा, शारदा प्रधान, संतोष सिंह, पिंकी लकड़ा, जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह, विकासखण्ड परियोजना प्रशासक सिदार, सहायक जिला खेल अधिकारी अजित शुक्ला, नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सुमेधा पवार सहित सभी विकासखण्डों के प्रतिभागी एवं आम जन उपस्थित रहे।