पीएम आवास योजना से मिले पक्के मकान से जयमती के परिवार को मिला अपना आशियाना
जशपुर, 12 दिसम्बर 2024/ खुद का पक्का घर होना सभी का सपना होता है, पर कई बार परिस्थितियों के सामने मजबूर होकर लोग अपने खुद के पक्के घर के सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। जिससे जयमती जैसे कई लोगों का सपना अधूरा रह जाता था पर ऐसे ही अधूरे सपनों को हकीकत में परिवर्तन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की गई। इस योजना से जयमती और उसके जैसे कई परिवार को सुरक्षित आशियाना मिल पाया है।
इस संबंध में कांसाबेल विकासखण्ड के ग्राम बटईकेला में रहने वाली जयमती नायक ने बताया कि पहले उनका पूरा परिवार कच्चे मकान में रहा करता था। बरसात हो या सर्दी हर समय फिक्र बनी रहती थी। बारिश हो तो सोने के लिए जगह की भी समस्या हो जाती थी। घर में आर्थिक समस्या हमेशा बनी रहती थी जिससे हम खुद का घर होने के संबंध में सोच भी नहीं पाते थे। अब जब पीएम आवास योजना के सहयोग से खुद का घर बन गया है तो विश्वास ही नहीं होता है। घर के साथ हमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से धुएं मुक्त जीवन का वरदान एवं महतारी वंदन योजना से स्वावलंबन की राह भी मिली है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सदा आभारी रहेंगे।
जयमती के पति कीर्ति नायक ने बताया कि सदियों से वे अपने परिवार के साथ पुश्तैनी कच्चे घर में रहा करते थे। जहां कभी बारिश हुई तो पूरे घर में पानी टपकने लगता था। कोई भी समान घर मे सुरक्षित नहीं होता था। ऐसे में पक्के घर का हम सिर्फ स्वप्न देखा करते थे। गांव में जब सरपंच और सचिव ने पीएम आवास स्वीकृत होने की बात बताई तो हमें विश्वास ही नहीं हो रहा था। अब खुद का पक्का घर होने से हमें बहुत राहत मिल गयी है। अब बारिश हो या सर्दी कोई भी मौसम हो हमें अब चिंता नहीं होती। इसके लिए कीर्ति नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया।