जशपुर, 10 दिसम्बर 2024 / मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण समयानुसार करने के निर्देश दिए और सभी अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित लंबित आवेदनों को स्वयं समीक्षा करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने सभी विभागों के समन्वय से लंबित प्रकरणों पर कार्य करने को कहा। उन्होंने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के घरों की सभी बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पंजीयन कराकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला अस्पताल में ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आम लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन करने के निर्देश दिए। इस शिविर में सभी विभागों के अधिकारी – कर्मचारी ब्लड डोनेट करेंगे। जिसके तहत सभी विभागों के लिए रोस्टर तैयार किया गया है। इसके माध्यम से 940 यूनिट ब्लड का डोनेशन कराने का लक्ष्य बनाया गया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम ओंकार यादव, नंदजी पण्डेय, आकांक्षा त्रिपाठी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।