मसालों की सीधी खरीद के लिए सार्थक आदान-प्रदान और सहयोग को मिलेगा बढ़ावा मिल
जशपुर। मसाला बोर्ड भारत, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में ओडिशा राज्य की राजधानी भुबनेश्वर में मसालों की खेती को बढ़ावा देने और निर्यात के लिए एक महत्वपूर्ण क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य मसाला व्यापार में वृद्धि को बढ़ावा देना और विभिन्न राज्यों के किसानों और निर्यातकों के बीच सहयोग को मजबूत करना था।जिसमें जशपुर जिले के पांच किसान शामिल हुए ।
इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों से करीब 250 से अधिक किसान, निर्यातक और अन्य हितधारक शामिल हुए। इन राज्यों में गुजरात, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटका, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और अन्य शामिल थे। इस बैठक का उद्देश्य मसालों के व्यापार के रास्ते तलाशने और विभिन्न क्षेत्रीय बाजारों में बेहतर व्यापारिक संबंध स्थापित करने पर केंद्रित था। बैठक के दौरान खासतौर पर मसाला मूल्य श्रृंखला को बढ़ाने के लिए एफएओ और मसाला बोर्ड द्वारा साझेदारी और सहयोग को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मसाला बोर्ड इंडिया के निदेशक श्री बी.एन. झा द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में मसाला व्यापार के महत्व और इसकी बढ़ती वैश्विक मांग पर जोर दिया। उनके साथ सहायक निदेशक श्रीमती वीजिषणा वी, स्पाइस बोर्ड के ओडिशा चैप्टर के प्रमुख श्री कमलकांत साहू, और मध्यप्रदेश के गुना से आए सहायक निदेशक श्री आशीष जायसवाल ने भी बैठक को संबोधित किया।
मसाला निर्यात के लिए मानकों पर चर्चा
कमलकांत साहू, ओडिशा चैप्टर के प्रमुख ने अपने संबोधन में मसालों के निर्यात से संबंधित निर्धारित मानकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने खाद्य सुरक्षा और मसालों की गुणवत्ता के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि मसाले की गुणवत्ता मानकों का पालन करना व्यापार में सफलता की कुंजी है। उन्होंने निर्यातकों और किसानों से एकजुट होकर वैश्विक मानकों का पालन करने की अपील की।
इस बैठक में विभिन्न मसालों जैसे हल्दी, अदरक, काली मिर्च, लाल मिर्च, इमली आदि के निर्यातकों द्वारा लगभग 2500 से 3000 मैट्रिक टन मसालों की तत्काल खरीद के लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ समझौते (एमओयू) किए गए। यह व्यापार संबंधों के लिए सक्रिय दृष्टिकोण को उजागर करता है और भविष्य में व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने में मदद करेगा।
जशपुर जिले से किसानों की भागीदारी
जशपुर जिले से पांच किसान इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए, जो मसाला व्यापार और निर्यात के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्साहित थे। इनमें एकलव्य जन कल्याण समिति के सचिव श्री टिकेश्वर यादव ने प्रमुख भूमिका निभाई। श्री गणेश राम यादव, श्री पुरुषोत्तम यादव, श्री रमाशंकर पटेल और श्री जगदीश अग्रवाल जैसे किसान और व्यापारियों ने भी इस बैठक में भाग लिया। इन किसानों के प्रतिनिधित्व ने जशपुर जिले को एक नई पहचान दिलाई और इस क्षेत्र के मसाला उत्पादकों के लिए बेहतर अवसर उत्पन्न किए।