डीएसपी ट्रैफिक ने ली ट्रक यूनियन की बैठक : बिलासपुर शहरी क्षेत्र के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध.

डीएसपी ट्रैफिक ने ली ट्रक यूनियन की बैठक : बिलासपुर शहरी क्षेत्र के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध.

बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आई.पी.एस.) द्वारा शहर के मध्य से भारी वाहनों की आवाजाही से वातावरण प्रदूषित होने के साथ संभावित दुर्घटनाओं की आशंका एवं यदा-कदा कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की संभावना बनी रहने की स्थिति का संज्ञान लिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (बिलासपुर) के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर (बिलासपुर) द्वारा शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के परिवहन हेतु प्रतिबंध किया गया है।

इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर के प्रभारी श्री शिवचरण सिंह परिहार ने बताया कि – शहरी क्षेत्र के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध के संबंध में ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों कि आज बैठक ली गई, जिससे ट्रैकों के संचालन करने वाले एवं वाहन चालकों को उचित जानकारी दी जा सके। बिलासपुर शहर के निरंतर विकास और स्मार्ट सिटी के प्रयोजन के साथ-साथ यातायात के बढ़ते दबाव को ध्यान रखते हुए, बिलासपुर शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु शहर के विभिन्न मार्गों से प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को विशेष समय पर ही परिवहन की अनुमति दिए जाने के साथ-साथ भारी वाहनों को शहर की सीमावर्ती बाईपास मार्गो से परिवहन करने की जानकारी दी गई। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर प्रतिबंधित मार्ग में प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी।

Chhattisgarh