आयुषी सिंह ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 83 % अंक अर्जित कर बढ़ाया मान।

आयुषी सिंह ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 83 % अंक अर्जित कर बढ़ाया मान।

अनूपपुर।शिक्षा के क्षेत्र में आज के परिवेश में जब नगर ग्राम शहर के मेधावी छात्र-छात्राओं के द्वारा चाहे वह मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा हो या फिर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में जहां बालकों के द्वारा आगे बढ़ाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है वहीं आज की स्थिति में बालिकाओं ने भी शिक्षा के क्षेत्र में अपने परीक्षा के विषयों का अध्ययन कर अंतिम परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में पीछे नहीं है इसी तारतम में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल चचाई की निवासी कुo आयुषी सिंह पिता मानेद्र सिंह एवं माता श्रीमती अर्चना सिंह के द्वारा डी ए व्ही पब्लिक स्कूल बुढार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 10th में 83 %प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय परिवार उनके दादा नागेंद्र बहादुर सिंह और क्षेत्र के प्रतिभावान शिक्षाविद प्रतिष्ठित समाजसेवी जितेंद्र सिंह, भूतपूर्व विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल, अतुल्य भाग्य के धनी मेहनतकश ईमानदार दादा कमलेश सिंह, राज नारायण द्विवेदी, बृजेंद्र कुमार मिश्रा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनूपपुर फुक्कू सोनी, रमेश गुप्ता मनोज मिश्रा तिलक सोनी लक्ष्मी गुप्ता रामपाल सिंह लहरु सरपंच जीतू सिंह परिहार रावेद्र शुक्ला एवं उनके मित्र परिवार जनों ने आयुषी सिंह के इस सफलता को लेकर ढेरों शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Madhya Pradesh