आत्महत्या के लिये युवक को दुष्प्रेरित करने वाले चार आरोपियों के विरूद्ध जशपुर पुलिस ने प्रकरण किया पंजीबद्ध…चारों फरार आरोपियों की विशेष पुलिस टीम कर रही है पतासाजी.

आत्महत्या के लिये युवक को दुष्प्रेरित करने वाले चार आरोपियों के विरूद्ध जशपुर पुलिस ने प्रकरण किया पंजीबद्ध…चारों फरार आरोपियों की विशेष पुलिस टीम कर रही है पतासाजी.

जशपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि मृतक श्रवण यादव ग्राम धौरापाठ थाना सन्ना का रहने वाला है, उसका शव दिनांक 01 दिसंबर 2024 की शाम को मिला है, वह पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

शव पंचनामा एवं गवाहों के कथन के अनुसार कथित रूप से मृतक श्रवण का ग्राम की किसी महिला के साथ संबंध था, उन दोनों को गांव के कुछ लोगों ने देख लिया था, इसको लेकर विवाद भी हुआ था। इसके बाद गांव में मीटिंग कर श्रवण के उपर हर्जाने को लेकर काफी दबाव डाला गया, इस पर श्रवण ने तत्कालिक 02 लाख रूपये हर्जाना के तौर पर महिला के पति को दिया, इसके पश्चात् पुनः हर्जाना के तौर पर श्रवण से और 05 लाख रूपये मांगा गया। इस पर श्रवण ने तीन दिन पहले फेसबुक में पोस्ट किया था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है और वह दिनांक 29 नवंबर 2024 को घर से निकल कर जंगल में आत्महत्या कर लिया।

Crime