सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने के पाँच मामलों में सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्यवाही…पाँच आरोपी किये गये गिरफ्तार.

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने के पाँच मामलों में सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्यवाही…पाँच आरोपी किये गये गिरफ्तार.

अंबिकापुर : नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री पर प्रभावी रोक-थाम एवं खरीद फरोख्त में शामिल आरोपियों पर लगातार अभियान चलाकर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये हैं। इसी क्रम में कल दिनांक को जिले में पुलिस टीम द्वारा आबकारी एक्ट का अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों एवं अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही की गई, अभियान के अंतर्गत कुल आबकारी एक्ट के तहत कुल आठ प्रकरण दर्ज किये गये।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने वाले आरोपी के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए शिवधारी कॉलोनी मैदान आम जगह में शराब का सेवन कर रहे आरोपी (01) दिनेश राजवाड़े उम्र 26 वर्ष साकिन प्रतापपुर नाका गांधीनगर, (02) ज्वाला राजवाड़े उम्र 22 वर्ष साकिन प्रतापपुर नाका गांधीनगर, (03) सूरज राजवाड़े उम्र 25 वर्ष साकिन प्रतापपुर नाका गांधीनगर, (04) भुनेश्वर नागेसिया उम्र 23 वर्ष प्रतापपुर थाना गांधीनगर  एवं थाना उदयपुर के प्रकरण में भदवाही आम जगह पर शराब का सेवन करने के मामले में आरोपी (05) सोमार सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन भदवाही उदयपुर के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कुल 05 प्रकरण दर्ज कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं।

अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली अंतर्गत आरोपी (01) आकाश सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन सत्तीपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 1000/- रुपये जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जाता हैं, थाना कोतवाली के दूसरे प्रकरण में आरोपिया (02) शोभा सारथी उम्र 32 वर्ष साकिन नवागढ़ थाना कोतवाली के कब्जे से 3.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 350/- रुपये जप्त किया गया। आरोपिया के विरुद्ध 34(1)क आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपिया को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। थाना उदयपुर के प्रकरण में आरोपिया (03) उषा रवि उम्र 60 वर्ष साकिन खमरिया थाना उदयपुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 400/- रुपये जप्त किया गया हैं। पुलिस टीम द्वारा अभियान के अंतर्गत कुल 03 मामलो में 17.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 1750/- रुपये बरामद किया गया। सभी मामलो में पुलिस टीम द्वारा द्वारा आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Crime