चलित थाना : पूछापारा में कोतवाली टीआई सुखनंदन पटेल ने दी अपराधों से बचाव की जानकारी…साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने का दिया संदेश.

चलित थाना : पूछापारा में कोतवाली टीआई सुखनंदन पटेल ने दी अपराधों से बचाव की जानकारी…साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने का दिया संदेश.

रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में आज कोतवाली पुलिस ने पूछापारा सामुदायिक भवन में चलित थाना का आयोजन किया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में वार्डवासियों को नशे और अपराध से दूर रहने के साथ-साथ साइबर अपराधों से सतर्क रहने के उपाय बताए गए।

थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बढ़ते नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए वार्डवासियों से अपील की कि वे समाज में नशामुक्ति के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। साथ ही उन्होंने बढ़ते साइबर अपराधों जैसे ओटीपी फ्रॉड, फर्जी लॉटरी और फिशिंग कॉल से बचने के टिप्स साझा किए। वार्डवासियों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी बैंकिंग जानकारी किसी के साथ साझा न करें और किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

कार्यक्रम में उपनिरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बात की। उन्होंने अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी, जिससे महिलाएं संकट के समय में पुलिस से तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

चलित थाना में वार्ड पार्षद, गणमान्य नागरिकों और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक दिलीप भानु, महिला प्रधान आरक्षक बसंती खुंटे और अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे। चलित थाना का उद्देश्य पुलिस और समुदाय के बीच संवाद बढ़ाना और लोगों को अपराध से बचने के उपायों की जानकारी देना है।

Crime