विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों और आयोजनों के पूर्व प्रशासन से लेनी होगी अनुमति
जशपुर 28 नवम्बर 2024| गृह विभाग द्वारा जिले में विविध सार्वजनिक कार्यक्रमों, आयोजनों की पूर्व अनुमति लेने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी में कलेक्टर रोहित व्यास ने विविध सार्वजनिक कार्यक्रमों, आयोजनों की पूर्व अनुमति लेने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले में विविध, निजी, सार्वजनिक, धार्मिक, राजनैतिक व अन्य संगठनों अथवा संस्थओं के द्वारा विभिन्न आयोजनों, यथा धरना, जुलूस, रैली, प्रदर्शन, भूख-हड़ताल, सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक आदि आयोजन जिसमें भीड़ आती हो इस हेतु जिला प्रशासन से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। साथ ही प्रारूप में सम्पूर्ण विवरण की जानकारी देनी होगी। बिना अनुमति के कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किए जा सकेंगे।