संविधान अमृत महोत्सव सप्ताह : शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय जशपुर में विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित ; संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तरी, स्वच्छता पर आधारित प्रतियोगिता और प्रस्तावना का किया गया वाचन

संविधान अमृत महोत्सव सप्ताह : शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय जशपुर में विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित ; संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तरी, स्वच्छता पर आधारित प्रतियोगिता और प्रस्तावना का किया गया वाचन

संविधान दिवस 26 नवम्बर को किया गया शपथ ग्रहण

जशपुर, 28 नवम्बर 2024/ संविधान का अमृत महोत्सव सप्ताह के तहत् 18 से 23 नवम्बर 2024 तक राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर संविधान दिवस के रूप मनाया गया। इसी कड़ी में शासकीय पॉलीटेक्निक संस्था जशपुर में संविधान का अमृत महोत्सव सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

संविधान महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम आयोजन के कड़ी में 21 नवम्बर को संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन स्थानीय भाषा में किया गया जिसमें संस्था के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं प्रतिभागी थे। इसके पश्वात् संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा शासन की योजनाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन सामान्य तक पहुंचाया गया।

इसी प्रकार 22 नवम्बर को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संस्था स्तर पर स्वच्छता आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था व कॉलेज में सबसे स्वच्छ विभाग, सबसे स्वच्छ लैब, सबसे स्वच्छ कक्षा और सबसे स्वच्छ शौचालय इत्यादि का निरीक्षण किया गया। साथ ही संविधान दिवस 26 नवम्बर को शपथ ग्रहण किया गया।

कार्याक्रम में व्याख्याता गणित के डॉ. अरूण कुमार, व्याख्याता भौतिकी के डॉ. संजय कुमार साव, व्याख्याता अंग्रेजी के सुभम बैनर्जी, व्याख्याता इटी.एण्ड टी. के अभिरन्यु कुमार सिंह एवं व्याख्याता मेकेनिकल पंकज कुमार पैकरा सहित संस्था के समस्त अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Jashpur