संविधान दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कार्यालय स्टॉफ व राष्ट्र सेवा योजना के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान एवं सहयोग प्राप्त हुआ।
कुनकुरी : शासकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरू महाविद्यालय बगीचा में राष्ट्र सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र जशपुर के विशेष नेतृत्व में संविधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमे सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के पश्चात संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. राजीव रंजन तिग्गा जी के द्वारा छात्र-छात्रओं को डॉ॰ भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी एवं संविधान निर्माण के दौरान संघर्ष की कहानी के विषय में विस्तृत जानकारियां दी गई जिसमें भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था, संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव अंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया तथा 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इससे पहले इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था। संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया एवं डॉ॰ भीमराव अंबेडकर को लोग निम्न स्तर वर्ग के कारण छुआछूत की भावना से देखते थे, समस्त जानकारियां दी गई, साथ ही पूनम मानिकपुरी अतिथि व्याख्याता राजनीति शास्त्र के द्वारा भी संविधान दिवस के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारियां दी गई।
इसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य शरद कुमार नेताम के विशेष नेतृत्व में छात्र-छात्रओं के द्वारा संविधान के विषय में भाषण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजिन किया गया, भाषण प्रतियोगिता में साक्षी रानी प्रथम पंकज यादव द्वितीय अनुरानी टोप्पो तृतीय स्थान प्राप्त की। सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा संविधान दिवस के विषय में बहुत ही विस्तृत एवं सारगर्भित जानकारियां दी गई एवं विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन अवतार बाखला के द्वारा किया गया। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कार्यालय स्टॉफ व राष्ट्र सेवा योजना के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान एवं सहयोग प्राप्त हुआ।