जशपुर : अपर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक, राजस्व के लंबित प्रकरणों का गंभीरता से करने के दिए निर्देश

जशपुर : अपर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक, राजस्व के लंबित प्रकरणों का गंभीरता से करने के दिए निर्देश

जशपुर 26 नवंबर 2024 / कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन पर आज अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर सीमांकन, बटांकन, नामांतरण, अविवादित नामांतरण, डाइवर्जन, खाता विभाजन, रिकार्ड दूरूस्तीकरण के कार्याे को गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।

अपर कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने न्यायालयीन प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से लोग आते हैं तो उनके राजस्व अधिकारी उनके समस्याओं को प्राथमिकता से सूने और उन समस्याओं को त्वरित निराकरण करने की कार्यवाही करें। ताकि आमजनों को बेवजह परेशान होना न पेड़े। इस अवसर पर सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारी ऑनलाईन से जुड़े थे।

Jashpur