जशपुर : संविधान दिवस पर अमृत सरोवर स्थल में होगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन

जशपुर : संविधान दिवस पर अमृत सरोवर स्थल में होगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन

अमृत सरोवर स्थलों में ग्रामीण मिलकर मनायेंगे संविधान दिवस की खुशियाँ

जशपुर/ जिले में निर्मित अमृत सरोवर स्थलों में विशेष उत्सव का आयोजन कर संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है । इसी तारतम्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र में निर्मित अमृत सरोवर तालाबो में सामाजिक समरसता एवं भाईचारा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों को दिए गए है ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विगत वर्षों में महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य विभागीय योजनाओं के अभिसरण से अमृत सरोवर तालाबो का निर्माण किया गया है । अमृत सरोवर निर्माण का मुख्य उद्देश्य आजादी के महत्व को रेखांकित करते हुए सामाजिक समरसता भाईचारा को बढ़ावा देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण एवं जल संचय की भावना को बढ़ाना है. 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाए जाने का मूल उद्देश्य आम नागरिकों को अपने मूल अधिकार एवं कर्तव्यों से अवगत कराने एवं संविधान के बारे में जानकारी देना है।

इस एतिहासिक दिन को स्मर्णीय बनाने के लिए अमृत सरोवर स्थल पर विशेष समारोह का आयोजन किया जाना है. इस आयोजन में सरपंच ,पंच व अन्य जनप्रतिनिधि तथा समाज के सभी वर्ग के लोग, अमृत सरोवर उपयोगकर्ता समूह , शासकीय अधिकारी / कर्मचारी सम्मिलित होंगे । आयोजन की मुख्य विशेषता 26 नवंबर 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे संविधान के प्रस्तावना का पठन होगा जिसमे संविधान के आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराया जाएगा ।

Jashpur