थाना गांधीनगर, थाना मणीपुर, थाना धौरपुर, थाना कमलेश्वरपुर, थाना उदयपुर एवं थाना दरिमा द्वारा अभियान चलाकर आबकारी एक्ट के अंतर्गत कुल सात आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.
आरोपियों के कब्जे से जप्त महुआ शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 3100/- रुपये किया गया बरामद.
सर्वाधिक जप्ती के मामले में थाना गांधीनगर के 01 प्रकरण में 08 लीटर महुआ शराब आरोपिया के कब्जे से की गई है बरामद.
अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने हेतु नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में कल दिनांक को जिले में पुलिस टीम द्वारा आबकारी एक्ट का अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही की गई, अभियान के अंतर्गत आबकारी एक्ट के तहत कुल सात प्रकरण दर्ज किये गये हैं।
अभियान के तहत थाना गांधीनगर अंतर्गत आरोपिया (01) सुशीला उम्र 52 वर्ष साकिन ठाकुरपुर स्कूलपारा थाना गांधीनगर के कब्जे से 08 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 800/- रुपये जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है, थाना गांधीनगर के दूसरे प्रकरण में आरोपिया (02) सुषमा यादव उम्र 46 वर्ष साकिन ठाकुरपुर थाना गांधीनगर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 400/- रुपये जप्त किया गया आरोपिया के विरुद्ध 34(1)क आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपिया को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
थाना मणीपुर के प्रकरण में आरोपिया (03) बिंदु भुईया उम्र 29 वर्ष साकिन दर्रीडांड थाना मणीपुर के कब्जे से 03.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 350/- रुपये जप्त किया गया हैं, थाना धौरपुर के प्रकरण में आरोपिया (04) केतकी बाई उम्र 42 वर्ष साकिन नया कुदर थाना धौरपुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 600/- रुपये जप्त किया गया हैं, थाना कमलेश्वरपुर के प्रकरण में आरोपी (05) रेमश माझी उम्र 33 वर्ष साकिन उरगा थाना कमलेश्वरपुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 400/- रुपये जप्त किया गया हैं,
थाना उदयपुर अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आरोपिया (06) मोहरमनिया उम्र 50 वर्ष साकिन गुमगा थाना उदयपुर के कब्जे से 01 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 100/- रुपये जप्त किया गया हैं, थाना दरिमा के प्रकरण में आरोपी (07) दिनेश सिंह पोर्ते उम्र 40 वर्ष साकिन तुरना थाना दरिमा के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 450/- रुपये जप्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा अभियान के अंतर्गत कुल सात मामलों में 27.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 3100/- रुपये बरामद किया गया, सभी मामलों में पुलिस टीम द्वारा आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में उपरोक्त थाने से सहायक उपनिरीक्षक बबलू कुजूर, सहायक उपनिरीक्षक डेविड मिंज, सहायक उपनिरीक्षक सहदेव राम वर्मन, सहायक उपनिरीक्षक बैजनाथ लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक दिलसाय कुजूर, सहायक उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुजूर, प्रधान आरक्षक जगसाय मरकाम सक्रिय रहे।