अवैध मादक पदार्थों पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही : गांजा रेड के तीन मामलों में सात किलो गांजा और दुपहिया जब्त…चार आरोपी गिरफ्तार… एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामले दर्ज.

अवैध मादक पदार्थों पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही : गांजा रेड के तीन मामलों में सात किलो गांजा और दुपहिया जब्त…चार आरोपी गिरफ्तार… एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामले दर्ज.

रायगढ़ : जिला रायगढ़ में एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की लगातार कार्यवाही के अंतर्गत कल 22 नवंबर को तीन अलग-अलग मामलों में 7 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹82,000 है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए हैं।

थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि राजापारा राजमहल के पास एक व्यक्ति लाल रंग की प्लेजर स्कूटी (क्रमांक सीजी 13 यूबी 6834) में गांजा बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन की टीम ने तत्काल मौके पर दबिश देकर 40 वर्षीय आरोपी अजमत खान को पकड़ा। स्कूटी की डिक्की से दो पैकेट में 2 किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्कूटी रविशंकर देवांगन की है और दोनों ओडिशा से गांजा लेकर आए थे। गांजा की डिलीवरी करने जा रहा था कि रास्ते में स्कुटी खराब हो गई थी, पुलिस ने रविशंकर को भी चांदनी चौक से गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों आरोपी – (1) अजमत खान पिता युनुस खान उम्र 40 वर्ष निवासी राजापारा रायगढ़, (2) रविशंकर देवांगन पिता स्व. गंगाजय देवांगन उम्र 49 वर्ष निवासी पैलेस रोड कोष्टापारा रायगढ़ के कब्जे से 2 किलो गांजा (कीमत ₹20,000), स्कूटी CG 13 UB 6834 (कीमत ₹10,000) और एक मोबाइल फोन (कीमत ₹1,000) जब्त किया गया। कोतवाली थाने में आरोपियों पर धारा 20(B), 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। इस कार्यवाही में एसआई ऐनु देवांगन, आरक्षक हेलारियुस तिर्की, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल और आरक्षक अजय साय शामिल थे।

थाना जूटमिल प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने छातामुड़ा बाईपास चौक के पास संदिग्ध अजय यादव को पकड़ा। युवक के पास से कपड़े के थैले में 2 किलो गांजा (कीमत ₹24,000) बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा को विधिवत जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस कार्यवाही में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, एएसआई राजेंद्र सिंह पटेल, एएसआई नरेंद्र सिदार, और आरक्षक तरुण महिलाने, आरक्षक सुशील यादव, आरक्षक जितेश चौहान और आरक्षक कामता चौहान सम्मिलित थे। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

कल शाम थाना छाल प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम लामीखार  डिही चौक पर एक व्यक्ति गांजा रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है, मुखबिर की सूचना पर छाल पुलिस ने दबिश दी। वहां 32 वर्षीय आरोपी वेदप्रकाश यादव उर्फ बिट्टू को 3 किलो 163 ग्राम गांजा (कीमत ₹38,000) के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गांजा को गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज किया। इस कार्यवाही में एएसआई उदय सिंह सिदार, आरक्षक गोविंद बनर्जी, आरक्षक हरेन्द्र पाल जगत और अन्य पुलिसकर्मी सम्मिलित थे।

Crime