जशपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन के अस्थायी चयन हेतु पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी

जशपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन के अस्थायी चयन हेतु पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी

सूची का जिला पंचायत के सूचना पटल और जशपुर जिले के वेबसाईट पर अवलोकन किया जा सकता है

जशपुरनगर 23 नवंबर 2024/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन के अस्थायी चयन हेतु जिला पंचायत जशपुर से विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त पद हेतु  07 अक्टूबर 2024 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये थे।

उक्त समयावधि में कुल 179 आवेदन प्राप्त हुए । प्राप्त दावा आपत्ति का चयन समिति द्वारा परीक्षण, त्रुटि सुधार उपरांत निराकरण सूची, पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की सूची एवं क्लस्टरवार मेरिट सूची तैयार की गई है, जो जिला पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है एवं जशपुर जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in पर अपलोड किया गया है।

शासन के निर्देशानुसार अस्थाई चयन हेतु क्लस्टरवार मेरिट अभ्यर्थियों की सूची संबंधित जनपद पंचायतों को उपलब्ध कराई गई है।

Jashpur