RAIGARH CRIME : शराब तस्करी में संलग्न आरोपी से 40 पाव अंग्रेजी शराब और बाइक जप्त : एक अन्य कार्यवाही में फरार आरोपी आया कोतरारोड़ पुलिस की गिरफ्त में.

RAIGARH CRIME : शराब तस्करी में संलग्न आरोपी से 40 पाव अंग्रेजी शराब और बाइक जप्त : एक अन्य कार्यवाही में फरार आरोपी आया कोतरारोड़ पुलिस की गिरफ्त में.

रायगढ़. एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर कोतरारोड़ पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई कार्यवाही में पुलिस ने शराब तस्करी और अवैध शराब उत्पादन के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पहली कार्यवाही में कोसमनारा बायपास रोड के ओवरब्रिज के नीचे नाकेबंदी कर ध्रुव कुमार सारथी (39) निवासी गोरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटर साइकिल (सीजी 13 6210) पर अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 7.2 लीटर अंग्रेजी शराब (गोल्डन गोवा, सिंडिकेट व्हिस्की, जिप्सी सुपर, जम्मू स्पेशल) और तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

दूसरी कार्यवाही में ग्राम धनागर में फरार आरोपी मनोज सारथी (32), पिता गणेश राम सारथी को गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी 11 नवंबर 2024 को ग्राम धनागर में हुई शराब रेड के दौरान पुलिस की घेराबंदी से फरार हो गया था। उस दिन आरोपी के घर से 15 लीटर महुआ शराब जब्त की गई थी। आरोपी पर पहले से आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज था। आज कोतरारोड़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा। इन कार्रवाइयों में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के साथ सहायक उप निरीक्षक देव प्रसाद चौहान और आरक्षक चंद्रेश पांडेय व घनश्याम सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Crime