जशपुर : कलेक्टर ने जिला संग्रहालय का किया निरीक्षण, संग्रहालय का उन्नयन कर उससे युवाओं को जोड़ने दिए निर्देश

जशपुर : कलेक्टर ने जिला संग्रहालय का किया निरीक्षण, संग्रहालय का उन्नयन कर उससे युवाओं को जोड़ने दिए निर्देश

जशपुर, 20 नबम्बर 2024/  कलेक्टर रोहित व्यास ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला संग्रहालय एवं स्नेह भवन का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने संग्रहालय में जशपुर की संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहरों के संग्रह की सराहना की और संग्रहालय प्रभारी को जिले के वैभवशाली इतिहास से उन्हें परिचित कराने हेतु अभियान चलाने को कहा।

उन्होंने जिला संग्रहालय का निरीक्षण करते हुए पुरातत्व विभाग से समन्वय कर इसे नए रूप में विकसित करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय संस्कृति को अच्छे से उजागर किया जा सके इसके लिए स्थानीय जनजातीय समाज प्रमुखों को साथ लेकर उनसे चर्चा कर सलाह लेते हुए इसे विकसित करने को कहा। उन्होंने युवाओं के लिए ओपन थियेटर की तर्ज पर संग्रहालय के समक्ष विकसित करने के साथ पूरे परिसर की सफाई तथा संग्रहालय में आवश्यक मरम्मत कार्य करने को कहा।

कलेक्टर ने जिले के पर्यटन मानचित्र एवं एडवेंचर मानचित्र का निर्माण कर संग्रहालय में लगवाने तथा संग्रहालय में ही पर्यटन प्रेमियों के लिए एक पर्यटन ऑफिस की स्थापना के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त संग्रहालय को रुचिकर बनाने के लिए उसमें सभी संग्रहित वस्तुओं के संक्षिप्त विवरण, उपर्युक्त प्रकाश, पुताई, नवीन नाम पट्टिका, संकेतक आदि लगवाने एवं संग्रहालय में युवाओं हेतु विविध गतिविधियों के आयोजन कराकर उन्हें संग्रहालय से जोड़ने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर, नगरपालिका सीएमओ, पूर्व प्राचार्य एनईएस कॉलेज, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने रणजीता स्टेडियम एवं तरण ताल का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने रणजीता स्टेडियम में खेल व्यवस्थाओं का मुआयना करते हुए स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा अनुसार व्यवस्थाएं करने तथा स्टेडियम में मंच एवं दर्शकों के बैठने के स्थानों को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने तरण ताल का निरीक्षण किया। उन्होंने  सदस्यता नियमों में संशोधन करने एवं समिति का पुनर्गठन कर ताल की आय में वृद्धि करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने  ताल को साफ करवाने के साथ  इसे मानकों के अनुसार व्यवस्थित करने तथा विशेषज्ञों से सलाह लेकर इसको विकसित करने को कहा।

Jashpur