जशपुर जिले से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले शिक्षकों को मिला छत्तीसगढ़-रत्न सम्मान !

जशपुर जिले से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले शिक्षकों को मिला छत्तीसगढ़-रत्न सम्मान !

जशपुर/ कुनकुरी. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी प्रतिभावान एवं कार्यों के प्रति समर्पित व्यक्तियों का उत्साहवर्धन एवं सम्मान करने हेतु अञ्चल के एक न्यूज चैनल एवं समाचार-पत्र के द्वारा प्रत्येक वर्ष छत्तीसगढ़-रत्न सम्मान समारोह  का आयोजन कर छत्तीसगढ़ एवं सभी राज्यों से चुने हुए उत्कृष्ट प्रतिभावान व्यक्तियों का सम्मान करता है। जिसमें हमारे जशपुर जिले से भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान व्यक्तियों को स्वयं निमंत्रण-पत्र भेज आमंत्रित कर उनको छत्तीसगढ़-रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें श्रीमती सरिता नायक विकास खण्ड कुनकुरी को शिक्षा साहित्य एवं समाज सेवा में, श्रीमती ममता कायता शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु एवं बिहारी राम नायक समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य एवं शिक्षा क्षेत्र में जशपुर विकास खण्ड से श्रीमती मीना सिन्हा मेडम को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।

फरसाबहार विकास खण्ड से श्रीमती आरती ओहदार मेडम को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एवं पत्थलगांव विकास खण्ड से श्रीमती सन्तोषी डनसेना को शिक्षा एवं साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु इस छत्तीसगढ़-रत्न जैसे सम्मान से सम्मानित किया गया। ये सभी शिक्षक अपने शाला में शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रयत्नशील रहते हैं एवं शिक्षा के साथ साहित्य एवं अपने समाज के लिए भी उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रयत्नशील रहते हैं।

Jashpur