शराब पी कर वाहन चलाने वाले 16 लोगों पर की गई कार्यवाही
बिलासपुर शहर के मुख्य स्थानों में सरप्राइज चेकिंग लगाकर 142 वाहनों पर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही.
ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना नंबर, गलत तरीके से लिखे गये नंबर प्लेट, प्रेशर हार्न, संदेहास्पद वाहन, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म एवं संदिग्धों की जाँच की गई.
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर दिनांक 18 नवंबर 2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के नेतृत्व में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को हतोत्साहित करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय सभद्रा (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) श्री डी. आर. टण्डन, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (कोटा) श्रीमती नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में बिलासपुर के प्रमुख चौराहों में सभी ग्रामीण थानों में सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 06:00 बजे से 08:00 बजे तक तथा शहरी क्षेत्रों में रात्रि 10:00 बजे से 11:30 बजे तक सरप्राइज वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना नंबर, गलत तरीके से लिखे गये नंबर प्लेट, प्रेशर हार्न, संदेहास्पद वाहन, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म एवं संदिग्धों की जाँच कर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 142 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर कुल 48,400/- रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। इसके साथ शराब पी कर वाहन चलाने वाले 16 लोगों पर भी मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत कार्यवाही की गई, जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
वाहनों की सरप्राईज चेकिंग का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाना तथा लोगों के द्वारा यातायात नियमों का पालन किया जाना सुनिश्चित करना है।