सुने मकान से साउंड सिस्टम चोरी का मामला : थाना पामगढ़ पुलिस ने दबोचे दो आरोपी…चोरी का माल बरामद…दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

सुने मकान से साउंड सिस्टम चोरी का मामला : थाना पामगढ़ पुलिस ने दबोचे दो आरोपी…चोरी का माल बरामद…दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

जांजगीर-चांपा. प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रोमी बनर्जी निवासी भिलौनी थाना पामगढ़ का रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 13 नवंबर 2024 को घर में ताला लगाकर पारिवारिक कार्यक्रम में पामगढ़ चले गए थे, जो दिनांक 15 नवंबर 2024 को सुबह आकर देखे तो घर का ताला टूटा हुआ था तथा घर का समान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखा 01 नग साउंड सिस्टम, 01 नग डीजे (dj) प्लस कंपनी का मिक्सर, 01 नग स्टेबलाईजर, 01 नग डिस्टिवो, 01 नग माफस प्लेट जुमला कीमत 105000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में थाना पामगढ़ द्वारा घटना-स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया गया और अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मशरूका की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर आरोपी 01. बुधेश्वर प्रसाद, 02. ज्ञानदास सोनवानी दोनों निवासी भिलौनी थाना पामगढ़ को पकड़ा गया। जिसको अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दिनांक 14 नवंबर 2024 को दरमियानी रात्रि में चोरी करना स्वीकार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी किए 01 नग साउंड सिस्टम, 01 नग dj प्लस कंपनी का मिक्सर, 01 नग स्टेबलाईजर, 01 नग डिस्टिवो, 01 नग माफस प्लेट जुमला कीमत 105000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का राड को बरामद  किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 19 नवंबर 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Crime