रायगढ़ में अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी : आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही से अवैध शराब के कारोबारियों में मचा हड़कंप.

रायगढ़ में अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी : आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही से अवैध शराब के कारोबारियों में मचा हड़कंप.

रायगढ़. एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देश पर रायगढ़ जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में चक्रधरनगर पुलिस ने आज नाकेबंदी के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने डिग्री कॉलेज के पास मेन रोड पर बिना नंबर की सुजुकी मोटर साइकिल से शराब तस्करी कर रहे जयप्रकाश खडिया (28) और फूलचंद खड़िया (42) को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत 2,000/- रुपये थी, बरामद की गई, साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट वाली सुजुकी मोटर साइकिल भी जब्त की गई।

जूटमिल पुलिस ने कल मौदहापारा के माल धक्का रोड पर घेराबंदी कर वसीम अली (21) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक बोरी में 15 पाव देशी प्लेन, 12 पाव अंग्रेजी गोवा, 8 पाव मैकडावेल्स न.1 और 4 पाव इम्प्रियल ब्लू शराब बरामद की गई, जिनकी कुल कीमत 6,350/- रुपये थी।

कोतवाली पुलिस ने रामगुड़ीपारा तेलीपारा में अवैध शराब रखने की सूचना पर छापेमारी की और रमेश ठाकुर (37) के कब्जे से 38 पाव अंग्रेजी गोवा स्प्लेशल शराब जब्त की जिसकी कीमत 4,940/- रुपये थी। इसके साथ ही बिक्री की रकम 260/- रुपये भी बरामद की गई।

घरघोड़ा पुलिस ने आज महंतपारा क्षेत्र में घेराबंदी कर सुबरन महंत (27) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में युवक के पास से 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 15 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 2,250/- रुपये थी। पुलिस ने इसे जब्त कर आरोपिया के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की। 

धरमजयगढ़ पुलिस ने कल ग्राम पंडरीपानी में धायदराम चौहान के घर पर रेड कर 15 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 1,500/- रुपये थी।

छाल पुलिस ने कल ग्राम ऐडुकला में एक घर पर छापा मारते हुए लेखराम राठिया (30) से 9 लीटर हाथ भट्ठी से बनी महुआ शराब जब्त की जिसकी कीमत 900/- रुपये थी।

Crime