आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पत्थर एवं डंडा किया गया बरामद
आरोपी –
(01). राजेश केंवट पिता बहरू केंवट 24 वर्ष निवासी खोरसी थाना शिवरीनारायण,
(02). बहरू राम केंवट पिता अनुज राम केंवट उम्र 52 वर्ष निवासी खोरसी थाना शिवरीनारायण
आरोपियों के विरूद्ध धारा 109, 296, 351(2),3 (5) बीएनएस के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
जांजगीर-चाम्पा. प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुखदेव केंवट निवासी खोरसी थाना शिवरीनारायण दिनांक 15 नवंबर 2024 के शाम 07:30 बजे के आसपास अपने घर पर था, तभी उसके आरोपी राजेश केंवट के द्वारा जमीन बंटवारा कैसे नहीं दोगे कहते हुए अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। मना करने पर वहीं पर खड़ी प्रार्थी की पत्नि को बोल्डर पत्थर से प्राणघातक सिर पर हमला कर दिया, जिससे गंभीर चोट लगा। पुनः आरोपी राजेंश केंवट द्वारा डंण्डा से प्रार्थी का हत्या करने की नियत से सिर में लगातार वार किया, जिससे प्रार्थी के सिर में गंभीर चोट लगा और जमीन पर गिर गया। उसके बाद आरोपी व उसके पिताजी बहरू केंवट दोनों मिलकर चाचा अमृत केंवट व पिताजी खोलबहरा केंवट के साथ भी मारपीट किये हैं, यदि बीच-बचाव नहीं किये होते तो आरोपी राजेश केंवट व उसके पिता बहरू केंवट दोनों के द्वारा प्रार्थी एवं उनकी पत्नी की हत्या कर देते। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 474/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में तत्काल शिवरीनारायण पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुंचकर कर निरीक्षण किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं एसडीओपी (SDOP) चांपा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे घटना के संबंध में पृथक-पृथक पुछताछ कर मेमोरंण्डम कथन लिया गया। जो जमीन का बंटवारा नहीं देने के विवाद पर हत्या करने की नियत से बोल्डर, पत्थर एवं डंण्डा से प्राणघातक हमला करना स्वीकार किया है तथा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पत्थर व डंण्डा बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 16 नवंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र शुक्ला, प्रधान आरक्षक तारिकेश पाण्डेय, आरक्षक राजेश कौशिक, आरक्षक विकाश शर्मा, आरक्षक दिलीप सांण्डे का सराहनीय योगदान रहा है।