बारदाने की उपलब्धता कम्प्यूटर इंटरनेट सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहे
अवैध धान परिवहन करने वालों पर करें कारवाई
कलेक्टर ने धान खरीदी के संबंध में ली बैठक
जशपुर/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों को धान खरीदी केंद्र में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसी कढ़ी में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष कक्ष में धान खरीदी के संबंध में जिले के सभी समिति प्रबंधक ,धान खरीदी केंद्र के प्रभारियों की बैठक ली। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक , जिला विपणन अधिकारी श्री अजय कुमार मार्कफेड और अपेक्स बैंक के नोडल अधिकारी मो. अब्दुल कलाम आजाद और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे
कलेक्टर ने जिले के सभी पंजीकृत किसानों का प्राथमिकता से धान खरीदी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समय से पहले टोकन जारी करने के लिए कहा है।उन्होंने अधिकारियों को चेक लिस्ट के अनुसार सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है ।
कलेक्टर ने खरीदा केंद्रों मे किसानों के लिए छाया पानी शौचालय, सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। धान बेचने के लिए किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने पाए इसका ध्यान रखने के लिए कहा है। धान खरीदी केंद्र में पर्याप्त मात्रा में बारदाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र में साफ सफाई करके व्यवस्थित धान और बारदाना रखने के लिए कहा है। धान खरीदी केंद्र में विघुत आपूर्ति, कम्प्यूटर चालू हालत रहना चाहिए इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा, इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा बांट सेट, बायोमेट्रिक डिवाइस, आद्रतामापी यंत्र, बारदानों की उपलब्धता, बारदानों में लगाए जाने वाले स्टेनसिल, सुतली, डाटा एंट्री ऑपरेटर,धान को ढकने के लिए त्रिपाल, प्राथमिक उपचार की पेंटी, समर्थन मूल्य के प्रदर्शन के लिए बैनर पोस्टर,आदि अन्य जरूरी सुविधाएं होना जरूरी है।
कलेक्टर ने अवैध धान परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उड़नदस्ता दल को कोचिया बिचौलिए द्वारा अवैध धान परिवहन किए जाने कि कहीं से भी जानकारी मिलती है तो तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।