पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई अपराध समीक्षा बैठक : एजेंडा वार लंबित अपराध, चालान, शिकायतों, धारा 173(8) के प्रकरण आदि के त्वरित निकाल हेतु दिये गये निर्देश.

पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई अपराध समीक्षा बैठक : एजेंडा वार लंबित अपराध, चालान, शिकायतों, धारा 173(8) के प्रकरण आदि के त्वरित निकाल हेतु दिये गये निर्देश.

बलौदाबाजारभाटापारा. दिनांक 16 नवंबर 2024 को प्रातः 10.30 बजे से पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों का एजेंडावार लंबित अपराध, चालान, शिकायतों आदि मामलों के निकाल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी ठंड का मौसम आ रहा है जिसमें नकबजनी एवं चोरी करने वाले अपराधिक तत्व हमेशा अपराध करने की ताक में लगे रहते हैं, इसलिए गश्त का दायरा बढ़ाएं। समस्त थाना एवं चौकी में नियमित रूप से गश्त एवं चेकिंग पॉइंट लगने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गुंडा बदमाशों, निगरानी बदमाशों की चेकिंग के साथ-साथ उन पर प्रत्येक 06 माह में बाउंड ओवर की भी कार्यवाही करें, साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते समय उनका फिंगर-प्रिंट अनिवार्य रूप से लीजिए, विशेष कर संपत्ति संबंधी अपराधों में फिंगर-प्रिंट लेना अनिवार्य करें।

इसके अतिरिक्त मारपीट के प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ-साथ बाउंड ओवर की भी कार्यवाही अवश्य करें। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी थाना चौकी में अधीनस्थ स्टॉफ को नई दिशा प्रदान करते हैं। थाने में पदस्थ विवेचकों की लगातार बैठक लें, अपराध निकाल, थाने के दैनिक दिनचर्या के संबंध में उनसे लगातार चर्चा करें, उनकी खूबियों एवं कमियों को जाने एवं उन सभी के लिए कार्य का अलग-अलग निर्धारण करें। इसके साथ ही 03 माह से अधिक अवधि के समस्त अपराध, शिकायत एवं मर्ग प्रकरण का इस माह के अंत तक अनिवार्य रूप से निकाल करने हेतु हिदायत दी गई। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रकार के अपराध करने वाले आरोपियों के विरुद्ध संगठित अपराध की धाराएं लगावें, अभी थाना लवन एवं कसडोल में इन धाराओं के तहत गैंग हिस्ट्रीसीट की कार्यवाही की गई है। अपराधों की रोकथाम में उक्त अपराध के अंतर्गत कार्यवाही अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने विशेष रूप से कहा कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड के साथ ही इस गांजा तस्करी के पूरे चैनल में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने का सार्थक प्रयास करें, साथ ही उन्होंने गांजा तस्करी में शामिल आरोपियों के विरुद्ध PITNDPS के अंतर्गत कार्यवाही कर, उनके चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा हासिल कर समुचित कार्यवाही करने हेतु जोर दिया गया। बैठक के दौरान अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिए कहा गया। इसी बीच उन्होंने क्षेत्र के अंतर्गत कबाड़ियों पर कार्यवाही करने पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि जिले में कई बड़े कबाड़ी हैं, जिनकी नियमित चेकिंग कर, क्षेत्र अंतर्गत स्थित कबाड़ियों पर प्रभावी कार्यवाही करें।

समीक्षा बैठक में मुख्य रुप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजारभाटापारा, एसडीओपी बलौदाबाजारभाटापारा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं यातायात, सहित समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी गण, पुलिस कार्यालय के स्टॉफ उपस्थित थे।

Chhattisgarh