एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने 17 आरक्षकों को फीता लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर दी पदोन्नति.

एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने 17 आरक्षकों को फीता लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर दी पदोन्नति.

सूरजपुर. जिले में कार्यरत् 17 आरक्षक पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बने। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरक्षक महेत्तर सिंह, देवनंदन राजवाड़े, ज्ञानेन्द्र परमार, कृष्णकांत पाण्डेय, दीपक सिंह, अलका टोप्पो, निमेश शर्मा, आशीष श्रीवास्तव, अनुज यादव, ग्रेसमनी मिंज, कमल किशोर, दीपक कुमार दुबे, राघवेन्द्र शर्मा, नंद किशोर राजवाड़े, लालमन राजवाड़े, रविशंकर पाण्डेय व नरेन्द्र मिश्रा को फीता लगाकर प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नति दी।

एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि फरियादी जब अपनी समस्या लेकर पुलिस के पास आता है तो हम से अपनी समस्या के निराकरण व कार्यवाही की आशा-उम्मीद करता है। उसे न्याय दिलाने की दिशा में त्वरित एक्शन लें और उसे संतुष्ट कर भेंजे, जनता के हित में कार्य करें, सौपें गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, डीएसपी रितेश चौधरी, स्टेनो अखिलेश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Chhattisgarh