थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई त्वरित कार्यवाही.
महिला सम्बन्धी अपराधों में शामिल आरोपियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कड़ी कार्यवाही.
थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 572/24 धारा 64(1), 351(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर की जा रही विवेचना.
अंबिकापुर. सरगुजा पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में / मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 13 नवंबर 2024 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घटना दिनांक 13 नवंबर 2024 के शाम को पीड़िता काम कर वापस अपने किराये के रूम में जा रही थी, इसी दौरान पास में ही रहने वाला व्यक्ति बादल कुजूर पीड़िता को पकड़ कर रूम के पास ही घेरा दीवाल के पास ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया हैं और घटना के बारे में किसी और को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया हैं। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 572/24 धारा 64(1), 351(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी बादल कुजूर का पता तलाश कर पकड़ कर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम बादल कुजूर उम्र 21 वर्ष साकिन मेंड्राकला खुर्द हाल मुकाम गोरसीडबरा थाना गांधीनगर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पीड़िता से जबरन दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की धमकी देने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उपनिरीक्षक रश्मि सिंह, आरक्षक ऋषभ सिंह शामिल रहे।