आरोपी के कब्जे से 650 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 13 हजार रुपये किया गया बरामद.
थाना लखनपुर पुलिस द्वारा थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 281/24 धारा 20 (ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामले में की गई सख्त कार्यवाही.
अंबिकापुर. सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में / मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 14 नवंबर 2024 को थाना लखनपुर पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिरकोतंगा निवासी गंगा राम राजवाड़े अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए अपने घर में रखा हुआ हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर संदेही गंगा राम राजवाड़े के घर पहुंच कर चेक किया गया, जो संदेही अपने घर पर उपस्थित मिला।
पुलिस टीम द्वारा संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम गंगा राम राजवाड़े उम्र 35 वर्ष साकिन सिरकोतंगा थाना लखनपुर का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा संदेही गंगा राम की उपस्थिति में उसके मकान की तलाशी लेने पर एक पीला रंग के पॉलीथिन में भरा मादक पदार्थ गांजा कुल 650 ग्राम कीमत लगभग 13000/- रुपये बरामद किया गया। आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए घर में रखना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 281/24 धारा 20 (ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उपनिरीक्षक एल.आर. चौहान, उपनिरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, सहायक उपनिरीक्षक निर्मला कश्यप, प्रधान आरक्षक मुक्तिलाल तिर्की, आरक्षक बन्दे केरकेट्टा, आरक्षक अमरेश दास, आरक्षक श्याम सुन्दर सक्रिय रहे।