अक्टूबर 2024 का पेंशन भुगतान है प्रक्रियाधीन
जशपुर. एक समाचार-पत्र में प्रकाशित खबर ‘चार माह से वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिलने से भटक रहे वृद्ध’ के संबंध में जनपद पंचायत पत्थलगांव से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा प्रकरण के बारे में वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए बताया गया है कि रा.गां. वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत डी.बी.टी. के माध्यम से हितग्राही मदन गोपाल अम्बस्थ के सेन्ट्रल बैंक पत्थलगांव के खाता क्रमांक 3930983412 में माह सितम्बर 2024 तक की पेंशन राशि जमा हो चुकी है तथा माह अक्टूबर 2024 का पेंशन भुगतान प्रक्रियाधीन है।