आरोपी नितेश केवट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लोहर्सी थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर से खड़खड़िया गोटी, परदा (पाली) एवं नगदी ₹1760 किया गया जप्त.
बलौदाबाजार-भाटापारा. ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों एवं जुआ-सट्टा जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 10 नवंबर 2024 को थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्राम नयापारा में पानी टंकी के नीचे में रूपये पैसों की हार-जीत का दांव लगाकर खड़खड़िया जुआ खेलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से खडखड़िया गोटी, परदा (पाली) एवं नगदी ₹1760 जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 04 (क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06,07 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।