सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण निधि से स्वीकृत कार्यो के नियमित निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय पर्यक्षेण समिति गठित

सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण निधि से स्वीकृत कार्यो के नियमित निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय पर्यक्षेण समिति गठित

जशपुर/ छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर के अधिसूचना 24 जून 2024 के अनुसार प्राधिकारण निधि नियम 2024 के नियम 6 में निहित प्रावधान के अनुसार कलेक्टर रोहित व्यास ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण निधि से स्वीकृत कार्यो के नियमित निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय पर्यक्षेण समिति का गठन किया है।

गठित समिति में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जशपुर के कार्यपालन अभियंता, छ.ग. राज्य गृह निर्माण मण्डल जशपुर के कार्यपाल अभियंता एवं आदिम जाति कल्याण विभाग जशपुर के सहायक अभियंता राजीव पाठक शामिल हैं।

जिला स्तरीय पर्यक्षेण समिति के द्वारा प्राधिकरण निधि से स्वीकृत कार्यो का नियमित रूप से निरीक्षण कर प्रभारी व नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगें।  

Breaking Jashpur