मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में विधायक श्री मिश्रा एवं कलेक्टर डॉ. सिंह ने अंतिम संस्कार पर उपस्थित होकर दी श्रद्धांजलि
विधायक श्री मिश्रा कलेक्टर, एसएसपी ने विंग कमांडर के शव को दिया कंधा, सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया
रायपुर 11 नंवबर 2024/ सेवानिवृत्त विंग कमांडर एमबी ओझा को आज महादेव घाट स्थित मुक्ति धाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। श्री ओझा को सेना के जवानों के द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। श्री ओझा का 10 नंवबर को निधन हो गया था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनके प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री श्री साय के प्रतिनिधि के रूप में आज विधायक श्री पुरंदर मिश्रा और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह महादेवघाट मुक्तिधाम पहुंचकर श्री ओझा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक श्री मिश्रा, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह और अन्य सैन्य अधिकारियों ने श्री ओझा की अंतिम यात्रा में पार्थिव शरीर को कंधा दिया। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, चीफ ऑफ एयर स्टाफ, जनरल आफिसर कमाडिंग इन चीफ मध्य कमान, जीओसी मध्य भारत एरिया, सीओएसए कमांडर की ओर सैन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर एसएसपी श्री संतोष सिंह, राज्य सैनिक बोर्ड के संचालक ब्रिगेडियर श्री विवेक शर्मा रिटायर्ड कर्नल, श्री धर्मवीर सिंह चौहान, कर्नल श्री सुमीत शर्मा, कर्नल श्री राकेश बरतवाल, एयरकुमाडोर श्री एलिक्स पिंटो, सहित सेना के अन्य अधिकारियों ने भी श्री ओझा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
विंग कंमाडर के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए रायपुर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि उनके निधन से रायपुर ही नहीं बल्कि देश ने एक महान सपूत खो दिया। श्री ओझा के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा, विंग कमांडर श्री ओझा देश के सच्चे सपूत थे। अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से किया। उनके राष्ट्र के प्रति योगदान को सदैव याद किया जाएगा।