एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर वाहन चालकों के विरूद्ध हुई एमव्ही एक्ट की कार्यवाही में 63400/- रूपये वसूल किया गया समन शुल्क.
नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की दी गई समझाईश.
सूरजपुर,11 नवंबर / शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना-चौकी प्रभारियों को सड़क दुर्घटना न हो इसे ध्यान में रखते हुए शराब पी कर वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद से ही पुलिस की सख्ती देखी जा रही है और पुलिस अलग-अलग समय में योजनाबद्ध तरीके से वाहन चेकिंग का अभियान चला रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा शराब पी कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध इस अभियान में रविवार 10 नवम्बर 2024 को 2000 लोगों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने छोटे-बड़े सभी वाहनों को रोक कर वाहन चालक शराब का सेवन किए है या नहीं, उसकी जांच ब्रेथ एनालाइजर से किया, हालांकि कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में नहीं पाया गया। इस चेकिंग अभियान में 150 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, बिना सीटबेल्ट, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर 63400/- रूपये का समन शुल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया गया है। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई।