जशपुर 10 नवम्बर 2024/ भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन एवं माय भारत-नेयूकेस् विभाग, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले में जनजातीय गौरव दिवस के पूर्व उपलक्ष्य में 11 नवंबर व 12 नवंबर को विभिन्न जगह योग एवं श्रमदान कार्यक्रम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जिले के बालछपार, अघोर आश्रम, प्रयास स्कूल आदि स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों जैसे योग शिविर, श्रमदान , मेरा युवा भारत पंजीकरण का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में जन जाति संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं उनके संस्कृति को सहेजना है।
मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा स्थापित एक विभाग है जिसमें युवाओं को जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रम कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे है। इस पोर्टल पर 15-29 वर्ष के युवा को जोड़ा जा रहा है | पोर्टल में युवाओं के लिए विभिन्न तरह के विकल्प उपलब्ध है जैसी की CV बिल्डर , अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ।