आरोपी प्रकाश टोंडे एवं दीपक टोंडे को न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत विधिवत किया गया गिरफ्तार.
पुलिस टीम द्वारा पूर्व में इस संगठित गिरोह का भंडाफोड़ कर दो अपचारी बालक सहित कुल सात आरोपी सदस्यों को किया गया था गिरफ्तार.
आरोपियों से पूर्व में चोरी का ₹7,95,000 मूल्य का ट्रकों का पहिया, बैटरी, जैक किया गया है बरामद.
बलौदाबाजार-भाटापारा, 9 नवंबर / थाना भाटापारा शहर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29 सितंबर 2024 को साइबर सेल की टेक्निकल टीम एवं भाटापारा शहर में लगे सिटी सर्विलांस सिस्टम की मदद से रोड किनारे खड़े ट्रकों के पहिए, जैक, बैटरी आदि चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के दो अपचारी बालक सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कुल ₹7,95,000 मूल्य का ट्रकों का पहिया, बैटरी, जैक आदि बरामद किया गया था। सांथ ही आरोपियों से चोरी करने में प्रयोग हुई एक कार, एक ऑटो, एक छोटा हाथी एवं चोरी करने में प्रयुक्त अन्य औजार भी जप्त किया गया था।
संपूर्ण घटनाक्रम में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में दर्ज 01. अपराध क्रमांक 668/2024 धारा 303(2),3(5) बीएनएस, 02. अपराध क्रमांक 669/2024 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस एवं 03. अपराध क्रमांक 682/2024 धारा 303(2),3(5) बीएनएस की विवेचना एवं जांच क्रम में आरोपियों से मनोवैज्ञानिक एवं विस्तृत पूछताछ तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में शामिल 02 आरोपी प्रकाश टोंडे एवं दीपक टोंडे को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रोड किनारे खड़े ट्रकों से टायर, बैटरी, जैक आदि चोरी करना स्वीकार किया गया। इस प्रकरण में शामिल दोनों आरोपियों को दिनांक 08 नवंबर 2024 को न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई है।
आरोपियों के नाम –
1. प्रकाश तोंडे उम्र 19 वर्ष निवासी इमलीपारा पोस्ट घूमा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
2. दीपक टोंडे उम्र 25 वर्ष निवासी इमलीपारा पोस्ट घूमा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर