दिनांक 20 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न क्षेत्रों में घटित सड़क दुर्घटना स्थलों का किया गया निरीक्षण.
पिछले कुछ दिनों में उक्त सड़क मार्ग/स्थानों में सिलसिलेवार घटित हुई थी सड़क दुर्घटनाएं.
बलौदाबाजार-भाटापारा, 9 नवंबर / पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा विभिन्न सड़क मार्ग में दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान दिनांक 20 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक की स्थिति में जिन सड़क मार्ग एवं स्थलों में सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई थी, उन स्थलों का पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कर यातायात व्यवस्था में तैनात अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक यातायात बलौदाबाजार को उक्त स्थलों में पर्याप्त संख्या में स्टॉपर, टायर आदि लगाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे सड़क मार्ग में चलने वाले वाहनों की गति नियंत्रित रहे।
इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर उक्त स्थलों में संकेतक लगाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे उक्त सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को परस्पर जानकारी मिलती रहे। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु इन सड़क मार्ग के आसपास के निवासी, ग्रामीण एवं ग्राम सरपंच आदि से मिलकर रोड में किसी भी प्रकार से पालतू जानवर अथवा मवेशी भ्रमण ना करें इसके लिए ग्रामवासियों को आवश्यक हिदायत देने हेतु निर्देशित किया गया। विगत कुछ दिनों से नियमित अंतराल में कुछ चिन्हित सड़क मार्ग में रोड एक्सीडेंट की लगातार घटनाएं घटित हुई थी, जिस कारण उक्त स्थलों का भ्रमण कर इसमें आवश्यक सुरक्षा प्रबंध कर रहे हेतु निर्देशित किया गया।