कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही : सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते सात को रंगे हाथ पकड़ा…जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की कार्यवाही.

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही : सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते सात को रंगे हाथ पकड़ा…जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की कार्यवाही.

अंबिकापुर. आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं।  इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 07 नवंबर 2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रानी सती तालाब के पास मेड़ में सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्ति रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर ताश पत्ती के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर कुल 07 आरोपियों को मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) महेन्द्र गुप्ता उर्फ़ सोनू उम्र 43 वर्ष साकिन ब्रम्ह रोड़ पंचशील गाली अम्बिकापुर, (02) विकास सोनकर उम्र 32 वर्ष साकिन सत्तीपारा अम्बिकापुर , (03) अर्जुन सिंह उम्र 34 वर्ष साकिन मझलीपारा सरगवां गांधीनगर, (04) गोपाल नामदेव उम्र 31 वर्ष साकिन सत्तीपारा बेचन कॉलोनी गांधीनगर, (05) प्रशांत सिंह उम्र 31 वर्ष साकिन सत्तीपारा कर्बला के पास अम्बिकापुर, (06) विजय दास उम्र 32 वर्ष साकिन सत्तीपारा अम्बिकापुर, (07) अर्जुन सोनकर उम्र 33 वर्ष साकिन सत्तीपारा अम्बिकापुर का होना बताया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 57000/- रुपये नगद एवं ताश का 52 पत्ती जप्त किया गया हैं। आरोपियों का कृत्य सदर धारा का होना पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 785/24 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Crime