क्राइम मीटिंग : पेंडेंसी के निकाल के साथ फिल्ड पर अधिक समय दें, थाना प्रभारी – एसपी दिव्यांग पटेल

क्राइम मीटिंग : पेंडेंसी के निकाल के साथ फिल्ड पर अधिक समय दें, थाना प्रभारी – एसपी दिव्यांग पटेल

रायगढ़, 08 नवंबर / पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने पुलिस कंट्रोल रूम में आज दिनांक 08 नवंबर 2024 को जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली। बैठक की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक ने समंस-वारंट अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और विभिन्न थानों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। इस दौरान, निरीक्षक मोहन भारद्वाज (थाना प्रभारी जूटमिल) और निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम (थाना प्रभारी कापू) को समंस-वारंट के विशेष अभियान में अन्य थानों की अपेक्षा अधिकाधिक वारंटों की तामिली के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

थाना कोतरारोड़ के उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त और आरक्षक शिवानंद प्रधान को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने थाना क्षेत्र की गुम बालिका को मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से खोज निकालने में उल्लेखनीय योगदान दिया। इसी क्रम में थाना तमनार के आरक्षक भूपेश राठिया को धोखाधड़ी के प्रकरण में विशेष योगदान के लिए तथा थाना पुसौर के आरक्षक ओसनिक विशवाल को पुसौर क्षेत्र की गुम बालिका को रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर दस्तयाब करने में त्वरित कार्यवाही के लिए पुरस्कृत किया गया।

पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने के बाद, पुलिस अधीक्षक ने थानावार लंबित मर्गों की समीक्षा के साथ क्राइम मीटिंग प्रारंभ की। उन्होंने छह माह से अधिक समय से लंबित मर्गों का जल्द से जल्द निकाल करने के निर्देश दिए। गुम इंसान, हत्या, लूट, दुष्कर्म, पॉक्सो एवं महिला संबंधी अपराधों में जांच की प्रगति की भी समीक्षा की गई, साथ ही निर्देश दिया कि सभी अधिकारी वर्षान्त तक लंबित मामलों की पेंडेंसी न्यूनतम करें। थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों के बीट सिस्टम को अपडेट रखने, संदिग्ध व्यक्तियों की नियमित जांच करने और बीट के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए।

मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को फील्ड में अधिक समय बिताने और विजुअल पुलिसिंग पर जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों में अनुशासन बनाए रखने, आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस का प्रभाव सुनिश्चित करने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने अवैध जुआ, शराब, कबाड़ एवं अन्य प्रतिबंधित गतिविधियों पर कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, एक्साइज एक्ट एवं नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत जब्त वाहनों का राजसात करने के निर्देश भी दिए गए। क्राइम मीटिंग में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अखिलेश कौशिकएसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी, डीएसपी रमेश चन्द्रा व सभी थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh