बलौदाबाजार-भाटापारा : पलारी में फटाके फोड़ने के विवाद में युवक की चूड़ा से की गई हत्या… एक अपचारी बालक सहित दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार… न्यायालय के समक्ष किया प्रस्तुत.

बलौदाबाजार-भाटापारा : पलारी में फटाके फोड़ने के विवाद में युवक की चूड़ा से की गई हत्या… एक अपचारी बालक सहित दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार… न्यायालय के समक्ष किया प्रस्तुत.

बलौदाबाजार-भाटापारा, 6 नवंबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02 नवंबर 2024 को प्रार्थी जय कुमार धृतलहरे निवासी ग्राम अमेरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 02 नवंबर 2024 को शाम लगभग 7:30 बजे ग्राम अमेरा में मृतक जगन्नाथ धृतलहरे का आरोपी राकेश सोनवानी एवं एक अपचारी बालक के साथ फटाका फोड़ने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर आरोपियों द्वारा आज तुझे जान से खत्म कर देंगे, कहकर गाली-गलौज करते हुए, हाथ-मुक्का एवं अपने कलाई में पहने चूड़ा से मृतक के सिर में घातक वार किया गया, जिससे जगन्नाथ धृतलहरे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्रमांक 2024 धारा 296,115(2),351(2),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में आहत व्यक्ति जगन्नाथ धृतलहरे को इलाज हेतु शंकर हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया था, जिसमें कल रात्रि उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में घायल व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के पश्चात धारा 103(1) बीएनएस जोड़ी गई है। थाना पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा मृतक के साथ फटाका फोड़ने की बात को लेकर गंभीर रूप से मारपीट कर उसे चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। प्रकरण में दिनांक 05 नवंबर 2024 को दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई है।

Crime