जशपुर : बिजली सखी घर-घर जाकर कर रही हैं मीटर रीडिंग का कार्य

जशपुर : बिजली सखी घर-घर जाकर कर रही हैं मीटर रीडिंग का कार्य

समय पर हो सकेगा मीटर रीडिंग का कार्य, उपभोक्ताओं को हो रही है सुविधा

जशपुर 06 नवंबर 2024/ बिजली सखीयों ने अपना काम शुरू कर दिया है। वे बगीचा के घर-घर जाकर मीटर रीडिंग का कार्य कर रही हैं। जशपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया है। जिला में 300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्व सहायता समूह की महिलाओं को मीटर रीडिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें बिजली सखी बनाया गया है।

विदित हो कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गत दिवस मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बगीचा विकासखंड की स्व-सहायता समूहों की 21 बिजली सखियों को बिजली किट प्रदान किए हैं।

बिजली सखी योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा के संयुक्त प्रयास से लागू किया गया है। बिजली विभाग के पास मीटर रीडर की कमी के कारण उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की नियमित रीडिंग नहीं हो पाती है। इससे उपभोक्ताओं को एक साथ अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है। एक घर में मीटर रीडिंग करने से बिजली सखी को 12 रूपए बिजली विभाग के द्वारा भुगतान किया जाएगा। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा और उन्हें नियमित आय होगी। इससे बिजली सखी के रूप में जनपद क्षेत्र में लखपति दीदी की संख्या भी बढ़ेगी।

Jashpur