जशपुर में राज्योत्सव :  हितग्राहियों को मिले तोहफे, सांसद और विधायकों ने बांटे हजारों प्रमाण पत्र

जशपुर में राज्योत्सव :  हितग्राहियों को मिले तोहफे, सांसद और विधायकों ने बांटे हजारों प्रमाण पत्र

जशपुर, 05 नवंबर 2024/ राज्योत्सव के मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने रणजीता स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित राज्योत्सव के दौरान शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय एवं विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत सहित जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने भी स्टालों का निरीक्षण किया। विभागीय स्टालों में शासकीय योजनाएं, कार्यक्रमों, एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया था।

सांसद चिंतामणि महाराज ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्थानीय उत्पादों का निरीक्षण किया घोलेंगे के बने कार्पेट और स्थानीय उत्पादों को देखते हुए 10 लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जागृति स्वसहायता समूह को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र दिया गया। पीएम आवास योजना के तहत पीएम जनमन आवास योजना पुरना नगर के 3 हितग्राहियों को आवास की चाभी तथा बालाछापर के 2 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसके बाद अतिथियों ने जशप्योर ब्रांड के अंतर्गत स्थानीय निर्मित उत्पादों को देखा।

रेडक्रास सोसायटी के राज्यस्तरीय जूनियर जम्बूरी 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 06 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 05 हितग्राहियों को सिकलसेल कार्ड, 05 हितग्राहियों को पीएम विश्वकर्मा योजना प्रमाण पत्र, 05 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सहायक योगा प्रशिक्षक का प्रमाण पत्र, 01 हितग्राही को पावर वीडर, 03 हितग्राहियों को केसीसी कार्ड, 03 हितग्राहियों को किसान समृद्धि योजनान्तर्गत अनुदान राशि, 03 हितग्राहियों को बीमा पॉलिसी कार्ड, 03 हितग्राहियों को मसूर मिनीकिट, 03 हितग्राहियों को स्वाइल हेल्थ कार्ड, 08 किसानों को उद्यानिकी विभाग द्वारा फसल बीज, 02 हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 01-01 हितग्राहियों को स्मार्टफोन, श्रवण यंत्र, श्वेत छड़ी,  वाकिंग स्टिक, व्हील चेयर, 20 हज़ार रुपयों का राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का चेक, 50 हज़ार रुपयों का चेज निःशक्त विवाह प्रोत्साहन के तहत प्रदान किये गए।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत दो समूहों को 50 हज़ार तथा 01 समूह को 01 लाख का ऋण राशि प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना हेतु 02 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, 02 हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना का प्रमाण पत्र, मत्स्य विभाग की ओर से 04 हितग्राहियों को जाल एवं ग्रोथ प्रमोटर,  02 को आइस बॉक्स, पशुधन विभाग द्वारा 06 हितग्राहियों को राज्यपोषित डेयरी उद्यमिता विकास की ओर से 02 गाय, सुकरत्रयी योजना 05 हितग्राहियों को 02 नर एवं 01 मादा सुकर, 02 हितग्राहियों को नर बकरा वितरित किया गया। राजस्व विभाग से 02 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र एवं 02 हितग्राहियों को निवास प्रमाण पत्र एवं 01 हितग्राही को आय प्रमाण पत्र दिया गया।

नगरीय प्रशासन की ओर से 03 हितग्राहियों को पीएम आवास के तहत कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, 01 हितग्राही को पीएम स्वनिधि के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही आयुष विभाग एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं दवाइयों का वितरण भी किया गया। आयुष विभाग द्वारा पारम्परिक चिकित्सा पद्धति का प्रदर्शन किया गया।

Jashpur