सनसनीखेज घटना : ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की जान बाल-बाल बची; पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर किया बचाव कार्य

सनसनीखेज घटना : ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की जान बाल-बाल बची; पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर किया बचाव कार्य

ग्राम सुहेला में भाटापारा रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक में अचानक लग गई आग, जिसमें फंसे वाहन चालक को थाना सुहेला पुलिस स्टाफ द्वारा ग्रामवासियों की सहायता से निकाला गया बाहर

वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकालने में थाना सुहेला से प्रधान आरक्षक संजय सोनी, आरक्षक तोपचंद कौशिक एवं करण साय पैकरा का रहा महत्वपूर्ण योगदान

बलौदाबाज़र-भाटापारा, 4 नवम्बर 2024/ दिनांक 03.11.2024 ग्राम सुहेला में भाटापारा रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक में अचानक आग लग गई जिसमें वाहन में आग की लपटों के बीच ड्राइवर बहुत बुरी तरीके से फंस गया था, जिसे तत्काल बाहर निकालना अत्यंत आवश्यक था। थोड़ा सा भी विलंब एवं एक-एक पल वाहन चालक की जान के लिए लिए भारी पड़ रहा था। इस दौरान सर्वप्रथम आसपास खड़े ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा एवं तत्काल ड्राइवर की मदद के लिए ट्रक की ओर दौड़ पड़े।

इसी बीच थाना सुहेला में पदस्थ प्रधान आरक्षक संजय सोनी, आरक्षक तोपचंद कौशिक एवं करण साय पैकरा को ट्रक में आग लगने एवं उसमें एक वाहन चालक के फंसे होने की जानकारी मिली, जिसमें स्टाफ द्वारा तत्काल थाना सुहेला से अग्निशामक यंत्र लाकर ट्रक में लगे आग को बुझाने का प्रयास किया एवं बिना समय गवाएं ग्रामवासियों की मदद एवं सूझबूझ से वाहन चालक को जलते ट्रक से बाहर निकाला। इस बीच वाहन चालक के शरीर का कुछ हिस्सा आग से झुलस गया। तत्पश्चात वाहन चालक को तुरंत सुहेला अस्पताल पहुंचाया गया तथा वाहन चालक का अभी इलाज जारी है।

Chhattisgarh