ऑपरेशन विश्वास : थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने वाले 12 आरोपी जुआरियों को किया गया गिरफ्तार… जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

ऑपरेशन विश्वास : थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने वाले 12 आरोपी जुआरियों को किया गया गिरफ्तार… जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

बलौदाबाजार-भाटापारा, 3 नवंबर / ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 02 नवंबर 2024 को थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर समृद्धि विहार कॉलोनी बलौदाबाजार एवं ग्राम रवान में अलग-अलग मामलों में जुआ खेलते हुए कुल 12 आरोपी जुआरिओं को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से 52 पत्ती ताश, नगदी ₹1,02,895 एवं 03 मोबाइल जप्त किया गया। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 13 जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।

Crime