CRIME NEWS : थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा गाली गलौज कर, मारपीट करते हुए चोट पहुंचाने वाले चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार… न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत.

CRIME NEWS : थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा गाली गलौज कर, मारपीट करते हुए चोट पहुंचाने वाले चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार… न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत.

बलौदाबाजार-भाटापारा,  31 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेश जायसवाल निवासी नेहरू वार्ड भाटापारा द्वारा थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को शाम के समय सामान लेने बाजार जा रहा था, इसी दौरान आरोपीगण बीच रास्ते में मुझे मिले तथा शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। मेरे द्वारा मना करने पर आरोपियों द्वारा मेरे साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का एवं धारदार वस्तु से मुझसे मारपीट किए हैं। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 488/2024 धारा 296, 115(2), 351(2), 126(2), 119(1), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Crime